रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम जिले के 10959 एवं हरदा जिले के 6332 किसान होंगे लाभांवित,14 मई से 18 मई तक आवेदन आमंत्रित
नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के डिफाल्टर कृषकों पर बकाया कालातीत फसल ऋणों के ब्याज माफ किये जाने के लिए मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना, 2023 शुरू की गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी बैंक आरएस भदौरिया ने बताया कि जिसके आधार पर बैंक के कार्यक्षेत्र जिला नर्मदापुरम एवं हरदा से संबद्ध समस्त समितियों में उक्त योजना लागू करने हेतु प्रेषित की गई हैं।
नर्मदापुरम जिले की समस्त 12 कृषि ऋण से संबद्ध समितियों में उक्त योजना का समयबद्ध कियान्वयन करने के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के शाखा प्रबंधकों को सहायक नोडल अधिकारी एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
बैंक से संबद्ध समितियों के द्वारा योजना लागू करने के प्रस्ताव पारित कर बैंक एवं सहकारिता विभाग को प्रेषित कर दिये गये है। समितियों के द्वारा 13 मई को समिति के सूचना पटल पर सभी डिफाल्टर कृषकों की 2.00 लाख रुपए तक के बकाया ऋण माफ करने हेतु सूची प्रकाशित कर दी गई है।
नर्मदापुरम जिले की 99 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के 10959 डिफाल्टर कृषक सदस्यों को 31 मार्च 23 की स्थिति पर 19.63 करोड़ एवं हरदा जिले की 52 समितियों के 6332 सदस्यों को 14.92 करोड़ का लाभ प्राप्त होगा । उक्त योजना के अंतर्गत दिनांक 14.05.2023 से 18.05.2023 तक डिफाल्टर कृषक सदस्य समिति से निःशुल्क आवेदन प्राप्त कर आवेदन जमा कर उक्त योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। श्री भदौरिया ने यह भी बताया कि नर्मदापुरम जिले की 99 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में शासन की अग्रिम भंडारण योजना के अंतर्गत दिनांक 12.05.2023 तक 8500 मी. टन खाद भंडारण के विरूद्ध 1660 मी. टन वितरण हो चुका है। इसी प्रकार हरदा जिले की 52 समितियों में 4400 भी. टन खाद भंडारण के विरूद्ध 1761 मी. टन खाद का वितरण हो चुका है। समितियों के द्वारा एफओआर. अंतर्गत 2200 मी. टन यूरिया का भंडारण कराया जा रहा है। नर्मदापुरम् एवं हरदा जिले के कृषकों से अपील है कि “मुख्यमंत्री कृषकब्याज माफी योजना, 2023 के अंतर्गत समिति में फार्म जमा कर उक्त योजना का लाभ प्राप्त करें, साथ ही समितियों में भंडारित खाद का अग्रिम उठाव कर शासन की योजना का भी लाभ प्राप्त करें ।