कटनी( 12 मई )- संभागायुक्त जबलपुर अभय वर्मा ने राजस्व प्रकरणों के त्वरित और प्राथमिकता से निराकरण के लिए बहोरीबंद एसडीएम प्रदीप कुमार मिश्रा की संवेदनशील पहल और कार्यों की सराहना की है।
संभागायुक्त श्री वर्मा ने एसडीएम बहोरीबंद की सराहना जबलपुर संभाग के जिलों के कलेक्टर के साथ आयोजित वर्चुअल बैठक में की है। उल्लेखनीय है, कि एसडीएम श्री मिश्रा ने अपनी अल्पावधि के कार्यकाल में ही 82.15 फीसदी राजस्व प्रकरणों का निराकरण कर दिया है। इनमें 52 ऐसे प्रकरण है, जो पिछले 5 वर्षों से लंबित थे।, जबकि 222 राजस्व प्रकरण 1 से 2 वर्ष तक के पुरानी अवधि से लंबित थे और 28 प्रकरण 2 से 5 वर्ष तक से लंबित रहे। ऐसे जटिल राजस्व प्रकरणों का एसडीएम श्री मिश्रा ने प्राथमिकता से निराकरण किया है।
संभागायुक्त ने एसडीएम बहोरीबंद की प्रकरणों के निराकरण में त्वरित पहल और अर्से से लंबित प्रकरणों में निराकरण के कामयाब प्रयासों की सराहना और प्रशंसा करते हुए अन्य राजस्व अधिकारियों को श्री मिश्रा का अनुसरण करने की बात कही है। एसडीएम श्री मिश्रा ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण का श्रेय कलेक्टर अवि प्रसाद के जीवंत मार्गदर्शन को दिया है।
बहोरीबंद अनुविभाग में जिले में सबसे अधिक 3 हजार 440 राजस्व प्रकरणों का निराकरण हुआ है। जो एक रिकॉर्ड है।