मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के दूसरे चरण में जिले की सभी ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान 10 मई से शुरू होकर 31 मई तक चलाया जा रहा है। कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना गुरूवार को जिले की जनपद पंचायत करेली एवं गोटेगांव की विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में शामिल हुई। उन्होंने ग्रामीणों से रूबरू चर्चा कर शासन की योजनाओं का लाभ मिलने के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों की समस्यायें जानी और निराकरण के निर्देश दिये। शिविरों में हितग्राहियों को मौके पर ही शासन की योजनाओं का लाभ दिया गया।
कलेक्टर जनपद पंचायत करेली की ग्राम पंचायत कपूरी एवं करताज और जनपद पंचायत गोटेगांव की ग्राम पंचायत नोनी, करेलीकलां एवं खमरिया के शिविरों में पहुंची।
ग्राम पंचायत करताज में कुछ वार्डों में पेयजल की सुचारू उपलब्धता नहीं होने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने ईई पीएचई को आवश्यक कार्य कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि लोगों को पेयजल की समस्या नहीं होना चाहिये। उन्होंने शिविर में प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। इस संबंध में अवगत कराया गया कि लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत हुए 228 पंजीयन में से 7 में आपत्ति आई है। इस बारे में कलेक्टर ने ऑनलाइन प्रविष्टि करवाने और जो खाते डीबीटी इनेबिल्ड नहीं हैं, उनकी सूची चस्पा करवाने के निर्देश दिये। शिविर में राजस्व विभाग के 3 एवं दिव्यांगता कार्ड के लिए 16 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें से 15 दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड मौके पर ही बनाकर प्रदान किये गये। सुश्री बाफना ने स्वसहायता समूहों द्वारा तैयार गणवेश विद्यार्थियों को वितरित किये।
ग्राम पंचायत कपूरी में राज्य शासन के निर्देशानुसार अभियान के दौरान लोगों को मिलने वाली विभिन्न विभागों की 67 सेवाओं की बिंदुवार जानकारी कलेक्टर ने ग्रामीणों को दी। उन्होंने लाड़ली बहना पंजीयन की जानकारी लेकर प्राप्त दावा- आपत्ति के संबंध में चर्चा की। उन्होंने शिविर में आये आवेदनों की जानकारी ली।
ग्राम पंचायत नोनी के शिविर में ग्रामीणों ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण होने के बारे में बताया। इस पर कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्यायें जानी। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर चालू नहीं है, इस पर कलेक्टर ने विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने राजस्व अमले को निर्देशित किया कि नक्शा तरमीम के बगैर पटवारी के आदेश नहीं हो। निर्देशों के बावजूद बटवारे के प्रकरणों में बिना नक्शा तरमीम के कार्रवाई करने पर कलेक्टर ने संबंधित पटवारी और तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
ग्राम पंचायत करेलीकलां में कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अंतर्गत पिछले 5 सालों में किये गये बटवारा के प्रकरणों में नक्शा तरमीम करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीणों के सुझाव पर उद्यानिकी विभाग के अधिकारी को शासकीय भूमि पर फलदार वृक्ष लगवाने के लिए निर्देशित किया।
ग्राम पंचायत खमरिया में ग्रामीणों की मांग पर कलेक्टर ने नाला निर्माण कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाये जाने की कलेक्टर ने जानकारी ली। उन्होंने बताया कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र को रिन्यू कराने के लिए गोटेगांव में शिविर आयोजित किये जायेंगे।