कटनी नगरपालिक निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में नगर निगम परिसर में एक अति आवश्यक ट्रांसपोर्टरों की बैठक भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी जिला महामंत्री सुनील उपाध्याय एमआईसी संतोष शुक्ला डॉ रमेश सोनी सुभाष साहू एव पार्षद एवं आयुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे की उपस्थिति में संपन्न हुई। आयोजित बैठक में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा शहर विकास में एक नया अध्याय जोड़ने के लिए सम्माननीय शहर के ट्रांसपोर्टरों से ट्रांसपोर्ट नगर में जल्द शिफ्ट होने के लिए सहयोग चाहा गया। जिसे ट्रांसपोर्टरों में सहर्ष स्वीकार करते हुए जल्द ही ट्रांसपोर्ट नगर में शिफ्ट होने की बात कही। ट्रांसपोर्टरो की मांग पर महापौर श्रीमती सूरी द्वारा भूमि आवंटन के लिए पूर्व में चयनित हुए 266 में से 114 को जमीन मिल चुकी है। लेकिन बाकी शेष बचे पात्र ट्रांसपोर्टरों को भी पूर्व के रेट पर प्लाट मुहैया कराने के साथ ट्रांसपोर्ट नगर में पेयजल विद्युत आपूर्ति सहित समय पर नक्शे पास करने की स्वीकृति एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं में जो कमी है। उन्हें जल्द पूरा करने आश्वस्त किया गया। इस दौरान पार्षद श्रीमती शकुंतला सोनी जयनारायण निषाद वरिष्ठ पार्षद मिथिलेश जैन राजकिशोर यादव ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएम तिवारी रामखिलावन गर्ग राजा जगवानी राहुल मिश्रा सहित बड़ी संख्या में ट्रांसपोर्टर नगर निगम के अधिकारियों की उपस्थिति रही।