कटनी ( 11 मई )- कलेक्टर अवि प्रसाद ने गुरुवार को ग्राम खरखरी के शासकीय माध्यमिक शाला परिसर में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के शिविर में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने अभियान के द्वितीय दिवस शिविर में प्राप्त आवेदनों की जानकारी लिए जाने पर दोपहर 3 बजे तक उज्जवला योजना के तीन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के दो आवेदन प्राप्त होने की जानकारी से अवगत कराया गया।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा शिविर स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाकर प्राप्त आवेदनों का शत- प्रतिशत निराकरण कराए जाने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण के दौरान शिविर में उपस्थित श्रीमती उषा बर्मन द्वारा खरखरी आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 3 में बिजली व पानी की व्यवस्था कराए जाने, सरपंच गोमती जमुना पटेल द्वारा पुरानी टंकी के पास एवं ग्राम के अन्य स्थलों के अतिक्रमण को हटाने, कैनाल के पास से पाइप लाइन बिछाकर पेयजल की व्यवस्था कराने सहित ग्राम पंचायत भवन मरम्मत कराए जाने की मांग किए जाने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा संबंधित अधिकारियों को समस्या का शीघ्र निराकरण कराए जाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा शिविर में उपस्थित महिलाओं को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। आंगनवाड़ी में मिलने वाले भोजन की जानकारी भी उपस्थित छात्रा दीपिका पटेल से ली जाकर उपहार स्वरूप टॉफियां भेंट की।
कलेक्टर अविप्रसाद ने शिविर में प्राप्त आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण करने के अधिकारियों को दिए निर्देश।