गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
हम सब के मार्गदर्शक, कानून के ज्ञाता, प्रेरणास्रोत, युवा तुर्क वेसेरेमसंघ महामंत्री व एनएफआईआर सहायक महामंत्री परम आदरणीय अशोक शर्मा आज गाडी संख्या 12137 पंजाब मेल से गंजबासौदा स्टेशन पर पधारे इस दौरान विदिशा एवं गंज बासौदा स्टेशन पर पदाधिकारियो एवं कार्यकारिणी सदस्यो द्वारा भव्य आगवानी कर स्वागत किया। गंजबासौदा स्टेशन पर महामंत्री जी को कर्मचारियो ने अपनी अपनी समस्याओ से अवगत कराया ।
इनमें प्रमुख रूप से इंजीनियरिंग बिभाग के कर्मचारियो को साईकल अनुरक्षण भत्ता,बंचिंग का लाभ,स्थानांतरण एवं NPS संबंधी मुख्य मुद्दे रहे। साथ ही महामंत्री जी द्वारा कार्यस्थल पर जाकर कर्मचारियों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनी एवं गेट मीटिंग कर रेलवे बोर्ड स्तर पर चल रहे मुख्य मुद्दे जो हल हो गए हैं उनके बारे में बताया तथा सभी सेफ्टी कैटगेरी की वेकैंसी में अगले माह तक स्टाफ की पदस्थापना हो जाएगी इस बारे में जानकारी दी एवं कर्मचारियों द्वारा बताये गए सभी मुद्दो को शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन महामंत्री महोदय जी द्वारा दिया गया ।
इसके पश्चात माननीय महामंत्री जी पबई स्टेशन पहुंचे एवं रेलवे कॉलोनी के निरीक्षण किया एवं कर्मचारियों से यथाशीघ्र रेलवे आवासों में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने एवं 24 घंटे बिजली की सुविधा उपलब्ध करवाने का साथ ही उनकी व्यक्तिगत समस्याओं को सुनकर उनका शीघ्र हल करवाने का आश्वाशन दिया ।
इस अवसर पर विदिशा शाखा अध्यक्ष श्री अरूण कुमार जी, कार्यकारी अध्यक्ष एल कीर सचिव संतोष उपाध्याय जी,मंडल सहायक सचिव बी. एस.मीना जी, उपाध्यक्ष हेमंत कुमार गुप्ता रामरूप मीना महेश शर्मा आर बी ठाकुर जी,कोषाध्यक्ष आर के सिंह ,संगठन सचिव भैया राजेन्द्र रैकवार सहसचिव भैया उमेश पुरोहित, अभिषेक चौबे, श्री देवेंन्द्र यादव ,रामबाबू तिवारी, नीलेश तिवारी , रामबाबू कुशवाहा आर्गनाईजेशन कमेंटी मेंबर स्टेशन प्रबंधक पबई एस के गुप्ता गौरव तिवारी शक्तिनाथ झाँ,भाई विजय चौरसिया जी कार्यकारिणी के साथ बडी तादाद में कर्मचारीगण उपस्थित थे