सोमवार की बीती रात लगभग 1 बजे घर के पीछे से सीसीटीवी कैमरे की तार काटकर 2 बोरी गेंहू चोरों ने चोरी कर लिया जिसकी शिकायत पीड़ित ने रीठी थाने में की ।
कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र के खिरवा निवासी राज राय पिता स्व. रामकुमार राय ने शिकायत पत्र में बताया कि मेरे घर के पीछे जो cctv कैमरे लगे हे कल बीती रात में 7 मैं को 01:02 बजे में चोरों ने पहले कैमरे की तार को काटे, उसके बाद सेट के निचे रखे गेहूं में से दो बोरी (लगभग 150kg) चोरी कर के पीछे की और से ले गए जिस रास्ते से लेकर गए है उस रस्ते में दोनों बाउड़ी को पर करने की जगह गेंहू डाला हुआ है। वही पीड़ित ने रीठी बाजार में चोरी का गेहू किसी न किसी दुकान मैं बेचने की शंका भी जाहिर की है ।
हरिशंकर बेन