कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने अपने चॉवरपाठा जनपद पंचायत के भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत सिहोरा में जल जीवन मिशन, अजंसरा में बनाये गये उपार्जन केंद्र जैन वेयर हाऊस का जायजा लिया।
ग्राम पंचायत सिहोरा में उपस्थित ग्रामवासियों से उन्होंने चर्चा की। यहां मौजूद पीएचई ईई ने बताया कि यहां नल जल योजना के अंतर्गत 312 कनेक्शन सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं। अंतिम घर तक पर्याप्त पेयजल उपलब्धता है।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने मौजूद महिलाओं से कहा कि जल कर वसूली समय पर हो। नल वॉल्व ऑपरेटिंग की व्यवस्था रहे, किसी भी स्थिति में जल व्यर्थ न बहें। साथ ही यहां जल संरक्षण एवं सवंर्द्धन के कार्य किये जायें। यहां ग्रामवासियों द्वारा अतिक्रमण की बात कही गई। इस पर कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
गेहूं उपार्जन केंद्र खुलरी में बताया गया कि यहां अभी तक 180 कृषकों द्वारा स्लॉट बुकिंग की गई है जिसमें से सभी कृषकों ने अपनी फसल का उपार्जन कर लिया है। अभी तक कुल 8 हजार 424 क्विंटल खरीदी हो चुकी है, वहीं 7 हजार 368 क्विंटल गेहूं का परिवहन हो चुका है। किसानों के खातों में भुगतान भी समय पर हो रहा है।