रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत नगर पालिका परिषद् नर्मदापुरम के द्वारा वार्डो में कैम्प लगाकर महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन फॉर्म पोर्टल पर दर्ज किये गए थे एवं नगर के विभिन्न वार्डो के अतिरिक्त नगर पालिका कार्यालय में भी महिलाओं के समग्र आईडी की ईकेवायसी की जाकर लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भरे गए थे l लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत नर्मदापुरम में लाड़ली बहना योजना प्रारम्भ से 30 अप्रैल तक 15809 महिलाओं के आवेदन पोर्टल पर दर्ज किये गए हैं l शहर के वार्डो में लाडली बहना योजना की अंतरिम सूची के प्रकाशन हेतु नर्मदापुरम विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा , कलेक्टर नीरज कुमार सिंह,नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं सीएमओ नवनीत पांडेय द्वारा समीक्षा की गयी । अवगत हो कि
वर्तमान में लाड़ली बहना योजना का ऑनलाइन पोर्टल शासन द्वारा बंद कर दिया गया है।नगरपालिका नर्मदापुरम के सभी वार्ड मोहर्रर द्वारा 33 वार्डो में भरे गए आवेदनों का सत्यापन का कार्य भी प्रारम्भ कर दिया गया है। इसके पश्चात आज दिनांक को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना जिन वार्डो की महिलाओं द्वारा योजना में आवेदन किया गया है उन् हितग्राहियो की अंतरिम सूची का प्रकाशन किया गया एवं तहसील कार्यालय में वार्ड नंबर 13 की सूची चस्पा की गयी एवं नगरपालिका नर्मदापुरम के कार्यालय के सूचना पटल पर भी 33 वार्डो की सूची चस्पा की गयी है। वार्ड वॉर आंगनवाड़ी केंद्रों में भी सूची चस्पा किये जाने हेतु परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना नर्मदापुरम शहरी कार्यालय मे उपलब्ध कराई गयी है l नगरपालिका अध्यक्ष नीतू यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी नवनीत पाण्डे के नेतृत्व में प्रतिदिन समीक्षा कार्य किया जा रहा है।