प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह तक पहुंचा खनिज विभाग से पांच पोकलेन मशीनों की फाइलें गायब होने का मामला
रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । प्रदेश सरकार के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री और नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह शुक्रवार को नर्मदापुरम सर्किट हाउस में भाजपा जिला कोर कमेटी की बैठक लेने आए थे। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री सिंह को वरिष्ठ पत्रकार राजीव अग्रवाल द्वारा कराया गया कि खनिज विभाग द्वारा वर्ष 2020 में जप्त की गई 5 पोकलेन मशीनों की फाइलें विभाग से गायब कर दी गई है। उक्त कार्यवाही पूर्व जिला खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला, खनिज निरीक्षक सहित राजस्व एवं होमगार्ड की टीम द्वारा की गई थी। उक्त कार्यवाही 24 नवंबर 2020 को करते हुए 5 पोकलेन मशीने जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई थी।आरटीआई के तहत जब उक्त पांच पोकलेन मशीनों के संबंध में जानकारी चाही गई तो अवगत कराया गया कि उक्त फाइलें नहीं है। जिसके कारण आज तक यह पता नहीं चल पाया कि जप्त की गई 5 पोकलेन मशीनों के मालिक कौन हैं और उन जप्त पोकलेन मशीनों पर कितना जुर्माना विभाग द्वारा किया गया था?एफआईआर (FIR) दर्ज कराई थी या नहीं ? जो आज दिनांक तक अज्ञात है। आखिर विभाग से उक्त पांचों पोकलेन मशीनों की फाइलें क्यों और कैसे और किसके कहने पर गायब की गई हैं ? प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यह अत्यंत गंभीर मामला है वह इस मामले की जानकारी लेंगे…..।