*बैग लिफ्टिंग की वारदात के अंतर्राज्यीय आरोपियों को पकड़ने में करेली पुलिस को सफलता*
दिनाँक- 29.03.2023 को प्रार्थी- पंकज गुप्ता पिता ओमप्रकाश गुप्ता उम्र 48 साल निवासी बरमान चौक करेली ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपनी दुकान में काम करने वाले अमर विश्वकर्मा को नगद एक लाख रुपये थैला में रखकर देकर स्टेट बैंक करेली में जमा करने भेजा था बैंक का सरवर डाउन होने से रुपये बैंक में जमा न होने के कारण रुपये अमर ने वापस दुकान में लाकर थैला सहित पैसा दिये जिसे प्रार्थी ने अपनी दुकान के केबिन में कांच के नीचे रखकर ग्राहक को सामान दिखाने के लिये दुकान के नीचे गोदाम में चला गया वापस दुकान आने पर रुपयों से भरा थैला जिसमें एक लाख रुपये नगद रखे थे नहीं मिला। रुपये कोई अज्ञात् चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध धारा- 380 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर जाँच तलाश में लिया गया।
थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा द्वारा घटना की सूचना श्री अमित कुमार पुलिस अधीक्षक महोदय नरसिंहपुर, श्री सुनील कुमार शिवहरे अति.पुलिस अधीक्षक महोदय नरसिंहपुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमति राजेश्वरी कौरव नरसिंहपुर को दी गई। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आरोपियों की तलाश हेतु निरीक्षक अखिलेश मिश्रा के निर्देशन में उप निरी. ओ.पी.शर्मा, विजयपाल सिंह, प्र.आर. कुलदीप सोमकुंवर, आरक्षक- राजेश बागरी, सतेन्द्र बेन, सुदीप ठाकुर, आरक्षक- अभिषेक सूर्यवंशी की टीम का गठन कर वरिष्ट अधिकारियों द्वारा मामले सतत समीक्षा की गई।
टीम द्वारा अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्र की गई व सूचना पर संदेही- सावंत पिता भारत सिसोदिया उम्र 24 साल निवासी कड़िया सासी, मोनिश भानेरिया पिता गोपाल सिंह भानेरिया उम्र 25 साल नि. कड़िया सासी को उनके साथियों सहित भोपाल से पकड़कर थाना लाया गया व्यापक पूछतांछ में संदेहियों ने करेली में दिनाँक- 29.03.2023 को प्लाईवुड़ व्यापारी पंकज कुमार गुप्ता की दुकान से बैग लिफ्टिंग की घटना स्वीकारते हुए वापसी के दौरान पिपरिया नर्मदापुरम में भी इसी तरह की घटना करना स्वीकार किया । करेली पुलिस ने घटना में चोरी की गई रकम में से नगद- 62000/- रुपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की तथा आरोपियों से चोरी में प्रयोग किये जाने वाले हथियार बरामद होने से धारा 401 भा.द.वि. का इजाफा किया व आरोपियों को बकायदा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
घटना की पतारसी में निरीक्षक – अखिलेश मिश्रा थाना प्रभारी करेली, उप निरी. ओ.पी.शर्मा, विजयपाल सिंह, प्र.आर. कुलदीप सोमकुंवर, आरक्षक- राजेश बागरी, सतेन्द्र बेन, सुदीप ठाकुर, साइबर सेल जबलपुर उप निरी.- रूही ज्योतिषी, साइबर सेल नरसिंहपुर आरक्षक- अभिषेक सूर्यवंशी की भूमिका महत्वपूर्ण रही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम के उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरुस्कार से पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई।
नरसिंहपुर से अंकित नेमा की रिपोर्ट