रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय पर सोमवार 24 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के निर्देशानुसार माननीय कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के आदेशानुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की गई , जिसमे सप्ताह के प्रथम दिन नर्मदापुरम शहर के मुख्य मार्गो पर स्वयं आरटीओ अधिकारी ने जांच दल के साथ बिना हेलमेट,
बिना सीट बेल्ट , 3 सवारी दुपहिया वाहनों को रोककर चलानी कार्यवाही करते हुए नियमों के पालन करने की समझाइश दी गई तथा जिन वाहनों में कमी पाई गई उक्त वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 24 चलानों से 19000 वसूले गए, एवं जिन वाहन चालकों द्वारा नियमों का पालन किया जा रहा था उन वाहन चालकों को आरटीओ अधिकारी द्वारा गुलाब के फूल भेंट करते हुए सम्मानित किया गया था भविष्य में दूसरो को भी नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा गया , जांच दल में आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान के साथ समस्त परिवहन जांच दल शामिल रहा।