कटनी नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल की बैठक का आयोजन सोमवार को महापौर कक्ष में एमआईसी सदस्य संतोष शुक्ला डॉ रमेश सोनी अवकाश जायसवाल सुभाष साहू श्रीमती बीना बैनर्जी श्रीमती सुमन राजू मखीजा श्रीमती खुशबू अनिरुद्ध सोनी श्रीमती तुलसा गुलाब बैन एवं आयुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे उपायुक्त पी के अहिरवार की उपस्थिति में आयोजित हुई। जिसमें शहर के हित व विकास के लिए कई विषयों पर चर्चा कर अनेक प्रस्तावों पर नीतिगत निर्णय लिए गए। जिसमें मुख्य रुप से चौपाटी स्थल पर पार्किंग एवं चौपाटी नवीनीकरण कार्य की स्वीकृति तथा निगम सीमा अंतर्गत आने वाले तालाबों तथा नालों के प्रदूषित जल के शुद्धिकरण की योजना की स्वीकृति एवं पशुओं के लिए रजिस्ट्रीकरण नवीनीकरण शुल्क निर्धारित किए जाने तथा आईएचएसडीपी योजना अंतर्गत निर्मित भवनों के आवंटन हेतु हितग्राहियों की चयन सूची के अनुमोदन व सुरम्य पार्क रेस्ट हाउस एवं इंटरप्लांट की छत पर सोलर रूफटॉप स्थापना व कायाकल्प अभियान के अंतर्गत डामरीकरण तथा सीमेंट्री करण कार्य की स्वीकृति के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत एचपी घटक के द्वितीय चरण प्रेमनगर खिरहनी में निर्माणाधीन एलआईजी आवास के विक्रय व प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत एचपी घटक के प्रथम चरण बिलहरी मोड़ झिंझरी में निर्माणाधीन एलआईजी एमआईजी आवासों के विक्रय व प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत एचपी घटक द्वितीय चरण प्रेमनगर खिरहनी में निर्मित दुकानों के विक्रय तथा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत एचपी घटक के प्रथम चरण बिलहरी मोड़ में आवासों के निर्माण व अधोसंरचना विकास कार्य एवं अमृत मिशन अंतर्गत सीवरेज एंड सेफ्टी मैनेजमेंट प्रोजेक्ट के संबंध में विचार सहित मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना तृतीय चरण अंतर्गत बस स्टैंड निर्माण कार्य तथा नगरीय क्षेत्र में सर्वे एसेसमेंट एंड रिकवरी कलेक्शन आउटडोर मीडिया डिवाइस एजेंसी के कार्य सहित अन्य विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। इस दौरान कार्यपालन यंत्री केपी शर्मा जागेश्वर पाठक अश्वनी पांडे अरविंद प्यासी सुनील सिंह आदेश जैन नागेंद्र पटेल सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।