महिला अपनी नाबालिग बेटी की शादी करा रही थी. उसके पति ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि पत्नी जबरदस्ती नाबालिग बेटी की शादी करा रही है.मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.
खबर मिलते ही मौके पर पुलिस जब पहुंची तो महिला खुद दुल्हन बनकर सामने आ गई और कहने लगी कि उसी की शादी हो रही है. मगर, उसकी चालाकी पुलिस के सामने नहीं चली. इसके बाद पुलिस महिला, उसके भाई और उसके पिता को लेकर थाने ले गई.
खबर के मुताबिक, जिले के सुसनेर थाना क्षेत्र में आने वाले मेहंदी गांव एक महिला अपने पिता और भाई के साथ मिलकर अपनी नाबालिग बेटी की शादी कराने जा रही थी. मगर, महिला के पति ने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी.
सूचना मिलने सुसनेर एसडीओपी पल्लवी शुक्ला, नायब तहसीलदार राजेश श्रीमाल, थाना प्रभारी विजय सागरिया व महिला बाल विकास की पर्यवेक्षक काजल गुनावदिया और राधा सिन्हा मेहंदी गांव पहुंचे. इसके बाद उस घर में पहुंचे जहां पर नाबालिग की शादी की तैयारी की जा रही थी.
पुलिस के आने की खबर जैसे ही महिला को लगी खुद दुल्हन की तरह तैयार होकर मंडप में बैठ गई. मगर, महिला के पति ने उसकी सारी पोल-पट्टी खोल दी.
इसके बाद पुलिस ने महिला को सुसनेर थाना लेकर आ गई और शादी को रुकवा दिया. एसडीओपी पल्लवी ने कहा है कि महिला से पूछताछ की गई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.