गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपी को सामान जप्त किया :-एक बांस का डंडा,tvs स्पोर्ट मोटरसाइकिल mp 40mf 0265
आरोपी नारायण अहिरवार पिता पुराण अहिरवार उम्र 18 वर्ष निवासी सिंधी कालोनी गंज बासौदा,
2)अरविन्द अहिरवार पिता बालमुकुंद अहिरवार उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बेरखेड़ी थाना देहात बासौदा…..
दिनांक 22/4/23को डायल 100 कंट्रोल विदिशा से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम उदयपुर केपटन नदी के पास खेत मे एक लाश पड़ी हुई है थाना प्रभारी देहात बासौदा ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को उक्त सूचना से अवगत कराया और चौकी प्रभारी उदयपुर asi विश्वकर्मा को भी घटना स्थल पहुंचने हेतु बताया ।
घटना स्थल भगवत रघुवंशी के खेत केपटन नदी के किनारे बने नाले मे एक पुरुष कि सड़ी, गली लाश करीबन 4 से 5 दिन पुरानी प्रतीत हुई। लाश मिलने कि खबर उदयपुर एवं आस -पास के गाँव मे होने से तमाम ग्रामीणों के साथ ग्राम बेरखेड़ी का पंकज अहिरवार भी मौके पर आया, जिसने शव के कपडे, जूतो एवं शव को देखकर शव की पहचान अपने पिता प्रभुलाल अहिरवार उम्र 50 वर्ष के रूप में की।
प्रथमदृष्टया घटनास्थल व शव को देखकर मृतक प्रभुलाल की हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कारित करना पाया गया ।मृतक के परिजनों द्वारा सोमवार दिनांक 17/4/23 को प्रभुलाल को गाँव बेरखेड़ी से साप्ताहिक बाजार करने उदयपुर आना बताया और दिनांक 18 तक वापस घर ना पहुंचने पर थाना आकर गुमशुदा रिपोर्ट 26/23 दर्ज कराना बताया।
घटना स्थल पर उपस्थित अन्य रिश्तेदारो ने पूछताछ पर बताया गया कि सोमवार के दिन 17/4/23को प्रभुलाल उदयपुर शराब दुकान पर बासौदा के नारायण अहिरवार नामक लड़के के साथ दिखे थे जो वो दोनो शराब कि बोतल लेकर पीने जा रहे थे। परिजनों द्वारा आखिरी समय मृतक को नारायण अहिरवार के साथ देखने पर से परिजनों ने हत्या कीपूर्ण शंका जाहिर की।
पुलिस अधीक्षक विदिशा दीपक कुमार शुक्ला को घटना के हालातो से अवगत कराया जाकर निर्देश प्राप्त किए , पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला के एडीशनल एसपी श्री समीर यादव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी गिरीश दुबे, स उ नि शिवप्रसाद विश्वकर्मा, आर प्रमेन्द्र नामदेव, आर राकेश रावत, आर शिशुपाल दाँगी की टीम गठित की गयी। टीम द्वारा संदेही नारायण अहिरवार को सिंधी कालोनी बासौदा से हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर संदेही नारायण के विरुद्ध तकनीकी प्रमाण एकत्र कर बारीकी से पूछताछ करने पर नारायण अहिरवार ने अपने साथी अरविन्द अहिरवार ग्राम बेरखेड़ी के साथ मिलकर दिनांक 17/4/23 को मृतक प्रभुलाल अहिरवार को अपने रास्ते से हटाने की नियत से अत्यधिक शराब पिलाकर, बांस के डंडे से सिर व जवड़े मे चोट पहुंचा कर हत्या करना स्वीकार किया एवं हत्या के बाद शव को क्यूटन नदी के किनारे गड्डे में छिपा दिया। ग्राम बेरखेड़ी से आरोपी अरविन्द अहिरवार और नारायण अहिरवार को हिरासत में लिया है
*हत्या करने का कारण*
आरोपी नारायण व अरविन्द द्वारा मृतक पर दबाब बनाकर उसकी बेटियों से जबरदस्ती विवाह करना चाहते थे। जो मृतक प्रभुलाल विवाह कराने से इंकार करता था।अरविन्द जिस लड़की से विवाह करना चाहता था उस लड़की का विवाह मृतक द्वारा अन्य कही पक्का कर दिया गया था एवं नारायण जिस लड़की से विवाह करना चाहता था वह तलाक शुदा है और मृतक पिता प्रभुलाल आरोपी नारायण से खुरई मे मकान खरीद कर अलग रखने और उस लड़की के नाम 5लाख रूपए करने की शर्त रखता था ।जो शर्त आरोपी नारायण को मंजूर नहीं थी। इसीलिए घटना को अंजाम दिया और हत्या कर दी।
*सराहनीय भूमिका…* निरीक्षक गिरीश दुबे,सउनि शिवप्रसाद विश्वकर्मा ,आर प्रमेन्द्र नामदेव , आर राकेश रावत, आर शिशुपाल दाँगी द्वारा संपूर्ण कार्रवाई में सराहनीय भूमिका निभाई और पुलिस को अंधे क़त्ल की गुत्तथी सुलझाने मे सफलता प्राप्त की है।