कटनी। मध्यप्रदेश शासन राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित विकासखंड विजयराघवगढ़ के ग्राम पंचायत कारितलाई के पंचायत भवन मैं ग्राम कारितलाई परसवारा एवं अन्य ग्राम की स्व सहायता समूह की 35 महिलाओं का 10 दिवसीय प्रशिक्षण आत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कटनी के संचालक मनोहर लाल अहिरवार के निर्देशन एवं प्रशिक्षण समन्वयक सुनील रजक के सहयोग से प्रशिक्षक रामसुख दुबे द्वारा जैविक सब्जी उत्पादन एवं नर्सरी प्रबंधन का प्रशिक्षण महिलाओं को दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में केंचुआ खाद बनाने एवं फसलों में उपयोग तथा केंचुआ खाद और केंचुआ से वार्षिक आय की जानकारी दी गई जैव उर्वरक के अंतर्गत दलहनी फसलों के लिए राइजोबियम एक दलीय फसल के लिए अजेक्टोबैक्टर एवं सभी फसलों के लिए फास्फेटिक कल्चर के उपयोग का तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया इनके उपयोग से फसलों में 15 से 20% उत्पादन में वृद्धि होती है रोग नियंत्रण के लिए ट्राइकोडरमा विर डी की जानकारी दी गई। महिला कृषक ममता बाई पटेल के खेत में लगी विभिन्न सब्जियों का अवलोकन कराया गया तथा पांच पत्ती काढ़ा बनाने का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मीना सावित्री सुमन पिंकी एवं कविता चौधरी तथा लक्ष्मी बर्मन आदि उपस्थित रही।