कटनी 18 अप्रेल 2023- नगरपालिक निगम कटनी का सामान्य सम्मिलन निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक की अध्यक्षता,महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की उपस्थिति में हुआ संपन्न । आज की बैठक में शहर के प्रस्ताव पर विचार विमर्श उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया, आज की आयोजित सम्मिलन में मुख्य रुप से नगर निगम कटनी की दुकानों से अनुबंध पंजीयन कराया जाकर मुद्रांक शुल्क एवं पंजीयन शुल्क जमा कराये जाने के संबंध में विधिक राय लेकर नियमानुसार कार्यवाही किये जानें हेतु आयुक्त को अधिकृत किया गया । मेयर-इन-कांउसिल द्वारा की गई अनुशंसा अनुसार कायाकल्प अभियान अंतर्गत शहर में किये जाने वाले निर्माण कार्यो से सदन को अवगत कराया गया जिस पर सदन द्वारा सहमति प्रदान की गई । विश्राम बाबा वार्ड स्थित सुधार न्यास कालोनी,न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी पी.डब्ल्यू.डी कालोनी ,कलेक्ट्रट कार्यालय,पुलिस अधीक्षक,लोक निर्माण,पी.एच.ई,कार्यालय ,वन विभाग आदि क्षेत्र का नामकरण न्यू सिविल लाईन घोषित किये जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया,इसके अतिरिक्त कई पार्षदों द्वारा भी अपने क्षेत्र के पूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं प्रतिष्ठित नागरिकों के नाम से सडकों का नामकरण कराये जाने की मांग की गई जिस पर विधिवत प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किये जाने का निर्णय लिया गया ।
मेयर-इन-कांउसिल की अनुशंसा अनुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 का पुनरीक्षित एवं वर्ष 2023-24 का प्रस्तावित बजट प्रस्तुत किया गया,चर्चा के दौरान सदस्यों द्वारा बजट पढ़ने हेतु समय चाहा गया जिस पर स्वीकृति प्रदान की गई ।
निगम सम्मिलन के अंत में पूर्व पाषर्द डॉ. एम.एच.खान के आकस्मिक निधन पर सदन द्वारा दो मिनट का मौन रखकर शोक श्रद्धाजंली अर्पित की गई ।
निगम सम्मिलन में सर्वश्री माननीय संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल विधायक मुडवारा,एम.आई.सी सदस्य श्री संतोष शुक्ला ,श्रीमती बीना बैनर्जी,अवकास जायसवाल,डॉ. रमेश सोनी ,सुभाष साहू (शिब्बू ) श्रीमती सुमन राजू माखीजा,खुशबू अनिरुद्ध नारायण सोनी ,तुलसा गुलाब बेन, वरिष्ठ पार्षद श्री मिथलेश जैन,मौसूफ बिट्टू,जयनारायण निषाद एवं अन्य पार्षदों सहित निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे,कार्यपालन यंत्री श्री शैलेष जायसवाल,उपायुक्त वित्त श्री पी.के अहिरवार सहित अन्य विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति रही ।