कटनी (17 अप्रैल) – शासकीय महाविद्यालय बरही में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा संचालित होने वाली बी एस सी तृतीय वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं प्रातः पाली में सुबह 7 बजे से 10 बजे से प्रारंभ हुई। प्राचार्य डॉ. आर. के. वर्मा के निर्देशन, परीक्षा प्रभारी डॉ. अरविंद सिंह के नेतृत्व में परीक्षाएं शांतिपूर्वक संपन्न कराई जा रही हैं। परीक्षा प्रभारी एवं सहयोगियों के द्वारा महाविद्यालय की व्यवस्था तथा कमरों के सिटिंग प्लान का निर्धारण किया गया एवं परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ ही परीक्षा केंद्र में में उपस्थित होने के लिए निर्देशित करने के साथ ही मोबाइल को बैग के साथ निर्धारित स्थान पर रखने के लिए आदेशित किया गया।प्राचार्य डॉ. आर. के. वर्मा, परीक्षा प्रभारी डॉ. अरविंद सिंह, डॉ. एस एस धुर्वे, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. आर. जी. सिंह, डॉ. के. के. विश्वकर्मा, सुश्री प्रियंका तोमर, डॉ रश्मि त्रिपाठी, डॉ. राकेश दुबे, डॉ. के. के. निगम, डॉ. मंजुलता साहू, डॉ. नीलम चतुर्वेदी, डॉ. शिवानी बर्मन, श्री मनीष मिश्रा, श्री पुष्पेंद्र तिवारी, श्रीमती रूपा शर्मा, श्रीमती अनीता सिंह, श्री मनोज कुमार चौधरी, श्री पवन दुबे, कैश अंसारी, रावेंद्र साकेत, राजेन्द्र साकेत, चंद्रभान विश्वकर्मा, आशीष तिवारी, अजय सेन, सतीश विश्वकर्मा, रवि, शुभम, अनिल, शिव कुमार, विनोद तथा स्टॉफ के अन्य सदस्यो ने विद्यार्थियो को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी है।