रिपोर्टर शुभम सहारे
आज 14 अप्रैल 2023 को डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का 132 वां जन्मदिवस है जिसको लेकर देश विदेशों में बड़े हर्ष उल्लास के साथ डॉक्टर बाबा साहेब की जयंती मनाई जाती है महान समाज सुधारक भारतीय संविधान के शिल्पी भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें ग्राम भीमालगोंडी के रहवासियों ने तक्षशिला बुद्ध विहार पहुंचकर पूजा अर्चना की रैली निकाली नीले झंडू के साथ बाबासाहेब को याद किया बाबासाहेब के विचारों को याद किया एवं भंडारे में पुलाव का वितरण किया गया मिलजुल कर भाईचारे के साथ सभी ग्राम वासियों ने जयंती मनाई। इस मौके पर भीमालगोंडी निवासी मीना सोमकुवार विकास सोमकुवर पप्पू ड्राइवर नागपुर एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*