कटनी, रीठी सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे तभी एक गरीब के खपरेल वाले कच्चे घर में अचानक अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। तड़के करीब चार बजे आग की आंच से परिजनों की नींद खुली तो हड़कंप मच गया। तत्काल इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची सलैया चौकी पुलिस ने परिजनों व पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया। लेकिन आग ने भीषण रूप ले लिया था। आग के आगोश में गरीब का घर तथा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। तड़के सुबह गरीब के घर में आग कैसे लगी इसकी जांच पुलिस कर रही है।
घटना के संबंध में सलैया पुलिस चौकी प्रभारी श्री अनिल कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि रीठी थाना अंतर्गत सलैया चौकी के ग्राम बड़गांव निवासी संतोष कुशवाहा का परिवार जब गहरी नींद में सो रहा था तभी खपरेल वाले घर में मंगलवार सुबह करीब चार बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। इसकी सूचना पीड़ित द्वारा तत्काल सलैया चौकी पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर दल-बल के साथ पहुंची सलैया चौकी पुलिस ने परिजनों व पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाने काफी मशक्कत की लेकिन आग भीषण रूप ले चुकी थी। जिससे संतोष की गृहस्थी भी जलकर राख हो गई।
*अतिक्रमण के कारण रास्ते में खड़ा रहा वाहन, आग बुझाने में हुई देरी*
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर रवाना हुई जो एक घंटे में बड़गांव पहुंच गई। वहीं फायर ब्रिगेड के वाहन को घटनास्थल तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फायर अमले ने बताया कि ग्राम बड़गांव में रास्ते में लगे टीन शेड के कारण करीब एक घंटा तक वाहन रास्ता में ही खड़ा रहा। टीन शेड हटाने के बाद फायर ब्रिगेड का वाहन घटनास्थल पर पहुंच सका जहां तत्काल आग बुझाने की कोशिश करते हुए आग पर काबू पाया गया।पुलिस ने संतोष कुशवाहा के घर हुई आगजनी की घटना में काफी नुकसान होना बताया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
एमपी न्यूज़ कास्ट संवाददाता हरिशंकर बेन