गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
गंज बासौदा पुलिस अधीक्षक विदिशा दीपक शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव के निर्देशन में चोरी की धरपकड़ एवं रोकथाम के हेतु लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 08/04/23 को संदेही कैलाश कुशवाहा के विरुद्ध के विभिन्न धाराओं मे प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी कैलाश कुशवाह पिता रमेश कुशवाहा निवासी सिरोंज को गिरफ्तार कर फरियादी छोटू रघुवंशी का चोरी गया माल मशरूका जप्त किया जाकर फरियादी को सुपुर्द किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध उचित कार्रवाई की गई। चोरियों की रोकथाम हेतु कार्रवाई करते हुए आज थाना क्षेत्र मैं स्थित विभिन्न कबाड़ीवाले (श्याम कबाड़ी, अभिषेक कबाड़ी, शंभू कबाड़ी, भल्ला कबाड़ी, ओमकार कबाड़ी, गुप्ता कबाड़ी)की दुकानों की चेकिंग की गई व चेकिंग के दौरान कबाड़ी वालों को निम्न निर्देश दिए गए
01. कोई भी व्यक्ति कोई कबाड़ी का सामान बेचने आता है तो उसके संबंध में थाने पर सूचना देवे।
02. किसी व्यक्ति से कबाड़ी का सामान खरीदते समय उसका आधार कार्ड अवश्य प्राप्त करें।
03. इस संबंध में अपनी दुकान पर रजिस्टर का संधारण करें तथा समय-समय पर थाने पर सूचना दें।
मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों की रोकथाम हेतु कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र की विभिन्न ऑटो पार्ट्स व रिपेयरिंग की दुकानों की चेकिंग की गई वह चेकिंग के दौरान निम्न निर्देश दिए गए।
01. कोई भी बिना नंबर की मोटरसाइकिल रिपेयरिंग हेतु आए उस संबंध में थाने पर सूचना देवें।
02. दुकान पर एक रजिस्टर का संधारण करें जिसमें रिपेयरिंग हेतु आई मोटरसाइकिल की व व्यक्ति की संपूर्ण जानकारी हो।
उपरोक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।