रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला अधिवक्ता संघ सचिव मनोज जराठे ने बताया कि जिला अधिवक्ता संघ द्वारा जिला न्यायालय परिसर स्थित अधिवक्ता संघ सभागार नर्मदापुरम में गुरुवार 6 अप्रैल दोपहर 2बजे विदाई एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। जिसमें प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश आलोक अवस्थी, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश सचिन शर्मा,द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश हिमांशु कौशल,श्रम न्यायालय न्यायाधीश सुमित शर्मा, न्यायाधीश श्रीमती सोनाक्षी जोशी सांघी, न्यायाधीश अमोल सांघी, न्यायाधीश सुश्री स्निग्धा पाठक को विदाई दी जाएगी एवं प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश सतीश चंद शर्मा, विशेष न्यायाधीश हितेंद्र कुमार मिश्रा, प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश जफर इकबाल, द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश अभिनव जैन, न्यायाधीश श्रीमती रुचि पांडे शुक्ला के आगमन पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम का आयोजन जिला अधिवक्ता संघ नर्मदापुरम के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस विदाई एवं आगमन-स्वागत समारोह में समस्त अधिवक्तागण को पधारने का आग्रह किया गया है।