रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
चंदौली : खबर जनपद चंदौली से है जहां डीडीयू नगर में राम नवमी के शुभ अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने भव्य शोभा यात्रा निकाली। इस दौरान हजारों कार्यकर्ताओं ने पथ संचलन कर जमकर जय श्री राम का उदघोष किया। इस दौरान पूरा नगर भगवामय रंग से सराबोर हो उठा। बता दें कि यह शोभा यात्रा दुल्हन पैलेस से निकलकर पूरे नगर का भ्रमण कर पुनः उसी स्थान पर आकर समाप्त हुई।
शोभा यात्रा के दौरान भगवा ध्वज की पताका देखते ही बनी, गाजे – बाजे, डीजे की धुन और भव्य झांकी से पूरा वातावरण रामलीला हो उठा। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में प्रभु श्री के भजन सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो उठे।शांति व्यवस्था बनाए रखने को चप्पे चप्पे पर पुलिस महकमा मुस्तैद रही। इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के तेज प्रताप सिंह लकडू
जिला महामंत्रीजिला उपाध्यक्ष विकास शर्मा, तेज प्रताप सिंह, प्रमोद चौहान, अंकित गुप्ता, पीयूष सिंह, क्षितिज सिंह, गुड्डू सिंह अमित सिंह , राणा सिंह ,समेत गणेश सिंह, अन्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।