सड़कों एवं शिविर के बाहर दर-दर की ठोकरें खा रही मुख्यमंत्री की बहने
समय से नहीं हो रही फॉर्म सबमिट जनपद सदस्य नीरज द्विवेदी ने जिम्मेदारों पर लगाए गंभीर आरोप
प्रदेश में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत मुख्यमंत्री जी बहनों को ₹1000 राशि देने के लिए बात करते देखे जा रहे हैं और चुनावी वर्ष में ₹1000 की राशि की घोषणा कर बहनों को जहां प्रशासन लेने का काम कर रही है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के वोट बैंक को
भी साधना का काम कर रही है मगर भ्रष्ट तंत्र और लापरवाह कामचोर कर्मचारियों की वजह से यह योजना धरातल पर दम तोड़ती नजर आ रही है और मुख्यमंत्री की बहन लाडली बहना योजना फॉर्म भरने की बजाय सड़कों पर एवं बैंकों के बाहर कतार लगाए देखी जाती हैं कई बार तो बहने शिविर में आने वाले अधिकारी कर्मचारियों का इंतजार करती रहती हैं और मायूस होकर घर लौट जाते हैं ताजा मामला पन्ना जिले के जनपद पंचायत ग्राम सुनवानी, पंचायत का है जहां सुनवानी कला ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का शिविर लगाया गया बहनों की फॉर्म भरने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई मगर पी सीईओ शिवबिहारी तिवारी महोदय शिविर में नहीं पहुंचे जिससे मुख्यमंत्री की लाडली बहना फॉर्म भरवाने के लिए इंतजार करती कहीं तो कई माताएं बहने सड़कों पर पीसीओ साहब का इंतजार करती नहीं वही जनपद सदस्य नीरज द्विवेदी ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया सुनवानी कला में पदस्थ पीसीओ शिव बिहारी तिवारी लापरवाही बरतते जो पंचायत में किसी प्रकार के कार्य नहीं करते
रिपोर्टर संतोष चौबे