कटनी नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा मध्यप्रदेश शासन के द्वारा संचालित की जा रही अतिमहत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 के तहत शहर में नगर निगम द्वारा आयोजित किए जा रहे फार्म भरने के शिविरों का विवेकानंद वार्ड एवं रामकृष्ण परमहंस वार्ड तथा फारेस्टर वार्ड का स्थानीय पार्षदों की उपस्थिति में निरीक्षण कर शिविर स्थल में महिला हितग्राहियों से चर्चा करते हुए यह जाना कि शिविर में उन्हें किसी प्रकार की समस्याओं का सामना तो नहीं करना पड़ रहा है। महापौर श्रीमती सूरी ने शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 के तहत नगर की हर पात्र महिला हितग्राही को इस योजना में शामिल किया जाकर योजना का उन्हें लाभ प्रदान किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम द्वारा शहर में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत भरे जा रहे फार्म की प्रक्रिया को सरलता एवं सुगमता से पूर्ण करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान एमआईसी सदस्य श्रीमती बीना बैनर्जी पार्षद श्रीमती सीमा श्रीवास्तव सुरेन्द्र गुप्ता सुनीता कमलेश चौधरी सहित स्थानीय देवतुल्य मात्रशक्तियों की उपस्थिति रही।