छिंन्दवाडा केे होम गार्ड ग्राउंड मधुबन कॉलोनी मे 108कुण्डी गायत्री महायज्ञ एंव प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी जोरो पर गायत्री परिवार के परिजनों ने बताया की वेदमूति तपोनिष्ट पंडित श्रीराम शर्मा माता भगवती शर्मा के विचारों को आगे बढ़ाना है हम बदलिए युग बदलेगा हम सुधरिगे युग सुधरेगा नये युग का निर्माण करना है जिसमे छिंन्दवाडा जिला के आसपास की सभी ब्लाक के
अखिल विश्व गायत्री परिवार के परिजन कार्यक्रम को तैयारी कराने अपना समय यहां दान दे रहे है जिसमे हर्रई के युवा प्रकोष्ट के गायत्री परिवार के परिजनों ने भी रविवार को अपना समय दान दिया दम खम्म से काम हाथ बटाया और गायत्री परिवार के परिजनों ने 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह 1 से 5 अप्रैल 2023 के महा आयोजन में आप सभी भाई बहनों को छोटों को बड़ों को विशेष आमंत्रण किया है कृपया आप सभी भाव भरा आमंत्रण स्वीकार कर शीघ्र अति शीघ्र समयदान और अंशदान विराट महा आयोजन छिंदवाड़ा के लिए अवश्य करें ऐसी आशा अपेक्षा है आपके क्षेत्र के सभी भाई-बहन छिंदवाड़ा अवश्य पहुंचेंगे समयदान भी करेंगे अंशदान भी देंगे और महा आयोजन में भागीदारी भी सुनिश्चित करेंगे आप सभी के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की प्रार्थना कि है।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*