गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
गंज बासौदा!* बालाजी भक्त मंडल के तत्वाधान में स्थानीय एस•जी•एस काॅलेज के समीप स्थित दुर्गा मंदिर से भजन, कीर्तन करते हुये पदयात्रा निकाली गयी एवं 31 किलो की फूलमाल को काष्ठ के विमान में रखकर उत्साह के साथ बालाजी महाराज मंदिर हथौडा़ पहुंचे जहां समापन पं. राजा महाराज ने बालाजी महाराज को 31 किलो की फूलमाला पहनाई तत्पश्चात आरती एवं प्रसादी वितरण किया गया। इस अवसर पर बडी़ संख्या में गणमान्य नागरिक एवं भक्तगण उपस्थित थे। दरअसल यह आयोजन बावली वाले दुवे परिवार द्वारा अपनी मान्नत पूरी होने के उपलक्ष्य में किया गया।
इस अवसर पर विहिप केंद्र सह मंत्री राजेश तिवारी, गंजबासोदा विधयाक लीना संजय जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र वर्मा,जनभागीदारी समिति अध्यक्ष ऋतुज एलिया,समाजसेवी संतोष शर्मा,शैलेन्द्र सक्सेना,भाजपा नेता सोनू बड़कुल, दीपक शर्मा, बांके महाराज,शुभम रघुवंशी, अभिषेक पटेल,शुभम शुक्ला, आयुष पाठक, विहिप के सुनील यादव, संदीप नेमा,नितिन सक्सेना,मुकेश सेन,अभिषेक शर्मा गुरूजी, हरिशंकर झा,लक्ष्मीनारायण शास्त्री,रामकृष्ण राजपुत,अंकित अग्रवाल,विपिन देव,भजन प्रजापति, प्रमोद पचौरी,नरेश राजपूत, सौरभ गुर्जर,उमंग वर्मा, नमन जैन, कार्तिक महलवार, सचिन यादव, ललित जैन, शुभम विश्वकर्मा, ऋतिक जैन, हिमांशु तिवारी,प्रथम महलवार,रामराज झा,कल्लू प्रजापति, अनुज दुबे,गोलू राजपूत , भास्कर दुबे,विवेक विश्वकर्मा, रघुराज सिंह, राजेश जैन, आकाश यादव, शुभम मालवीय,अशोक सेन, गौरव दुबे, अमित दुबे, दीपांशु दुबे, सौरभ सेन, दीपक यादव,राजेश यादव, राहुल यादव,
सहित दुवे परिवार के जनपद सदस्य प्रतिनिधि पं. केशव दुवे,अरुण दुबे,वेदप्रकाश दुबे,सत्यम दुवे बावली आदि उपस्थित थे