कटनी मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा युवाओं को आगे बढ़ने एवं बढ़ाने के उद्देश्य उनकी प्रगति के रास्ते में सहायक सिद्ध होने के मूल उद्देश्य प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले नगर पालिक निगम द्वारा यूथ महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं को मुख्यमंत्री द्वारा सीधे प्रसारण के माध्यम से वर्चुअल संबोधित करते हुए उन्हें आगे बढ़ने साथ व्यापार व्यवसाय से जुड़े मुख्य मुद्दों से संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय को लेकर के कार्य कर रही है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग भोपाल के आदेशानुसार प्रदेश स्तरीय यूथ महापंचायत का आयोजन 23 मार्च को भोपाल स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ जिसमें युवा हितग्राही युवा अचीवर्स युवा जनप्रतिनिधि एवं युवा वालंटियर शामिल हुए। इसी कड़ी में राज्य स्त्री कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ऑडिटोरियम हॉल बस स्टैंड में आयोजित किया गया। इस दौरान नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक समाजसेवी दीपक टंडन सोनी पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव आयुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे एमआईसी सदस्य सुभाष साहू उपायुक्त पीके अहिरवार पार्षद श्रीमती शकुंतला सोनी प्रभा गुप्ता सुमित्रा रावत सुशीला रणवीर कर्ण चैहान सहित शिक्षित युवाओं समाजसेवियों जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।