सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिला मुख्यालय की भाजपा शासित नगरपालिका में नित नए मामले सामने आ रहे हैं। जिससे विवाद की स्थिति बनी हुई है रामजी बाबा मेले के दौरान भी दुकानों में दलाली का मामला छाया रहा परंतु मेला संचालन की जवाबदार समिति भी लाचार नजर आई। प्रधानमंत्री आवास योजना में हुए घोटाले का मामला तो प्रदेश स्तर पर आज भी छाया हुआ है निरंतर जांच में मामला बना हुआ है। अब एक नया मामला नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव के पर्सनल पीए कपिल चौहान का सामने आया है। जिसमें अध्यक्ष महोदया के पीए कपिल यादव पर आरोप लगाया गया है कि नगर पालिका कार्यालय में वर्ष 2019 से संचालित आधार केंद्र के ऑपरेटर राहुल वानखेडे को आधार केंद्र कक्ष खाली करने के लिए गाली गलौज कर धमकाते हुए ताला लगा दिया गया है ।
घटना को लेकर आधार केंद्र ऑपरेटर राहुल नामदेव वानखेड़े के साथ जातिसूचक शब्दों के साथ गाली गलौज सहित जान से मारने की धमकी, कार्यालय में ताला डालने जैसे गंभीर आरोप की शिकायत नर्मदापुरम थाना प्रभारी सहित अजाक थाने में भी हुई है। तत संबंध में शिकायतकर्ता द्वारा अपनी शिकायत में अवगत कराया गया है कि मै राहुल नामदेव वानखेड़े पिता श्री नामदेव वानखेड़े निवासी नर्मदापुरम होकर नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम एवं एमपी ऑनलाइन मध्य प्रदेश के लिखित आदेश के उपरांत विगत वर्ष फरवरी 2019 से नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम में आधार केंद्र का संचालन कर रहा हूं । यह कि श्रीमान जी दिनांक 18 मार्च 2023 को लगभग शाम 6:00 बजे कपिल चौहान नामक व्यक्ति मेरे आधार केंद्र में आता है एवं मुझे नगर पालिका परिषद अध्यक्ष का पी.ए. बताते हुए आधार केंद्र खाली करने को कहता है एवं मेरे द्वारा पूछने पर कि आप कौन हैं और किस लिए मुझे आधार केंद्र खाली करने को कह रहे हैं जबकि अभी माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन की महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना योजना का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जाना है एवं जिसमें आधार एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसके संशोधन हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा के उपरांत बाद से ही रोजाना लगभग 200 से 300 महिलाएं आधार संशोधन हेतु नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम में आ रही है। यह सुनते ही वह कपिल चौहान नामक व्यक्ति जो कि अपने आप को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नर्मदापुरम का पी.ए. बता रहा था आग बबूला होते हुए मुझे जाति सूचक शब्द बोल कर गाली गलौज करते हुए एवं जान से मारने की धमकी देते हुए उसने मेरे आधार केंद्र रूम
में अपना निजी ताला लगा दिया एवं यह कहते हुए गया कि अगर 24 घंटे में आधार केंद्र खाली नहीं किया तो केंद्र में स्थित सामग्री में आग लगा दूंगा। अतः श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है कि नगर पालिका परिषद स्थित मेरे आधार केंद्र में आधार केंद्र के संचालन हेतु लगभग 2 लाख की सामग्री रखी हुई है । उपरोक्त सामग्री के साथ-साथ मुझे भी कपिल चौहान से सुरक्षा प्रदान करने की कृपा करें। इस घटना के संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव से जानकारी दी गई तो उन्होंने बताया कि कपिल चौहान उनका पर्सनल पीए हैं। उन्हें घटना की जानकारी नहीं है, वह एक कार्यक्रम में है। मैं कार्यक्रम से फ्री होकर बाद में बात करती हू और इस घटना की जानकारी लेंगी। वहीं सीएमओ नवनीत पांडे द्वारा फोन नहीं उठाए जाने से घटना को लेकर चर्चा नहीं हो सकी। फिलहाल नगरपालिका में अनुसूचित जाति वर्ग के कर्मचारियों के साथ इस प्रकार का सौतेला व्यवहार किए जाने के निरंतर घटनाएं सामने आ रही हैं।