सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय पर जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में एडीएम मनोज सिंह ठाकुर सहित एसडीएम मोहिनी शर्मा , सीएमओ नवनीत पांडे तहसीलदार शेलेंद्र बडोनिया , एसडीओपी पराग सैनी, सिटी टीआई विक्रम रजक के नेतृव में पुलिस बल , नगर पालिका अमला के द्वारा सघन शहर में पसरे अतिक्रमण हटाने के अभियान को चलाया गया। अतिक्रमण हटाओ मुहीम के अंतर्गत सातरास्ता से जयस्तंभ चौक, पटवा लाइन का अवैध अतिक्रमण हटाया गया । मुख्य
नगर पालिका अधिकारी नवनीत पाण्डे द्वारा बताया गया की जो भी ठेले वाले ,टपरी वाले और दुकानदार नगर के सौंदर्यीकरण में बाधा बनेंगे उन्हे बिना नोटिस दिए बगैर तत्काल अतिक्रमण हटाने की कठोर कार्रवाई की जाएगी, जिसके जवाबदेह वे स्वयं होगे। इसलिए नगरपालिका के द्वारा की जा रही मुनादी सूचना पर सभी अपना अवैध अतिक्रमण हटा ले जिससे उनके समान की टूटफूट की परेशानी से बचा जा सके।