जबेरा – जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का जन्म कल्याणक जयंती जैन समाज द्वारा पूरे भक्ति भाव एवं उत्साह के साथ मनाई। इस अवसर पर सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा सुबह प्रभात फेरी व भव्य शोभायात्रा निकाली गई। नगर में द्वार द्वार आकर्षक रंगोली सजाई गई। शोभायात्रा में पालकी में श्रीजी को लेकर श्रद्धालु चल रहे थे। जहां श्रद्धालुओं द्वारा श्री जी की घर घर आरती एवं श्रीफल अर्पित का आगवानी की।भक्ति के माहौल में झूमते गाते लोगों ने श्री जी की भक्त शोभायात्रा निकाली। श्रीजी की शोभायात्रा दिगंबर जैन मंदिर श्री जैन मुर्गा पुराना बाजार नया बाजार मुख्य सड़क मार्ग श्री राम चौराहा महावीर चौक कालेज प्रांगण हो ते हुए । पुनः जैन मंदिर पहुंची जहां शोभायात्रा का समापन श्री जी का पूजन अभिषेक कर किया गया।