सीना कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। पं रामलाल शर्मा स्मृति समारोह के सचिव प्रशान्त मुन्नू दुबे ने जानकारी में बताया कि सेठानी घाट पर पं रामलाल शर्मा स्मृति समारोह के अंतर्गत पांच दिवसीय प्रवचन प्रसंग 17 मार्च से प्रारंभ हो रहा है जो कि 21 मार्च तक चलेगा , जिसमें श्रीरामचरितमानस के पुष्पवाटिका प्रसंग पर प्रवचन के लिए भागलपुर ( बिहार) से मानस कोकिला श्रीमती कृष्णादेवी जी मिश्र पधार रहीं हैं। प्रवचन पूर्व प्रतिदिन स्थानीय संगीत कलाकारों के द्वारा संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी । पं रामलाल शर्मा स्मृति समारोह का यह 46 स्मरण वर्ष है , जिसमें विगत वर्षों में देश की विभिन्न पीठों के शंकराचार्य तथा सुप्रसिद्ध सँतों की वाणी से नगर की जनता लाभान्वित हो चुकी है।20 मार्च को पं रामलाल शर्मा जी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा स्थल परिसर शास नर्मदा महाविद्यालय में प्रातः पुण्य स्मरण सभा का आयोजन किया जाएगा।समिति ने नगर के सभी श्रद्धालुओं से आव्हान किया है कि इस पंच दिवसीय प्रवचन प्रसंग में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभान्वित होवें ।