कटनी (15 मार्च ) – जिला स्तरीय स्थानीय समाधान की समीक्षा के दौरान सी.एम.हेल्पलाइन की उपचार न मिलने, विलम्ब से मिलने, पूर्ण उपचार न मिलने तथा उपचार के उपरांत फॉलोअप न करने संबंधी लंबित शिकायत पर कार्यवाही पूर्ण न कर गलत निराकरण दर्ज करनें पर कलेक्टर अवि प्रसाद ने जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जारी नोटिस मे जिला अस्पताल अंतर्गत वर्तमान समय में कुल लंबित शिकायतों एवं प्रर्दशित रैंक का लेख किया जाकर लंबित शिकायतों के निराकरण हेतु पदस्थ कर्मचारी द्वारा उपस्थित न होने व प्रकरणों के निराकरण में सक्षम न होने व पूर्ण समय तक कार्यालय में उपस्थित न रहने के कारण जिले एवं विभाग की ग्रेडिंग प्रभावित होनें का लेख किया गया है।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने सिविल सर्जन डॉॅ वर्मा के उक्त कृत्य को निर्देशों की अवहेलना तथा पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में उदासीनता, शासन के कार्यो के प्रति लापरवाही तथा लोकसेवक पद के अपेक्षित आचरण के विपरीत म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लंघन मानते हुए उक्त संबंध में 03 दिवस में शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराकर कराते हुए जवाब प्रस्तुत करनें के निर्देश दिए है।