सीमा कैथवास की रिपोर्ट
सिवनी मालवा। माहेश्वरी महिला मंडल सिवनी मालवा द्वारा सीताराम मंदिर में फाग उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया। महिलाओ ने भगवान को फूल, गुलाल , केशर लगाकर होली खेली। साथ ही फाग के गीत भजन एवं नृत्य किया गया। महिलाओं द्वारा एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाइयां दी । माहेश्वरी युवा मंडल द्वारा भजन गाये गये, नन्हे नन्हे बच्चों ने फूलों की होली का आनंद लिया। तत्पश्चात ठंडाई एवं प्रसादी वितरण किया गया ।
महिला मंडल में नीरू राठी, प्रेमलता तोषनीवाल ,सुधा कचोलिया, सुनीता शारदा ,शीला शारदा , ऊषा शारदा , मोना टावरी ,श्वेता साबू, पूजा खडलोया ,श्वेता खडलोया सुनीता तोषनीवाल रेनू राठी ,प्रीति कचोलिया, अंजू कचोलिया सहित माहेश्वरी युवा मंडल एवं बच्चे उपस्थित रहे।