आज दिनांक 04/03/2023 को शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ। रहटगांव -स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को आगामी पर्व होली रंग पंचमी और शबेरात को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें , बैठक थाना प्रभारी महेंद्रसिंह उईके एवं जनप्रतिनिधि की मौजूदगी में बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें आगामी त्यौहारो होलिका दहन ,धुरेडी, सबेरात ,रंग पंचमी मनाए जाने पर चर्चा की गई, इस दौरान बैठक में बताया गया कि मुस्लिमों का आगामी पर्व शबेबरात के दौरान सभी शांति से मनाएं एवं होली और रंग पंचमी के त्यौहार में भी जुलूस और बैंड बाजे डीजे भी शांति पूर्ण तरीके से निकाले। एक दूसरे के प्रति भाईचारा बनाकर रखें।नजरपुरा में दो जगह और रहटगांव में तीन जगह होली जलेगी जिसे रात्रि में 12:00 बजे तक जलाई जाए। इस दौरान गणमान्य नागरिक के साथ व्यापारी संघ मंडल अध्यक्ष प्रभूदयाल गौर,शशीकांत वर्मा, श्रीराम चौहान, विजय रामटेक, श्रीराम कुशवाहा शौकत खान, हसन अली थाना स्टाफ कमल सिंह चौहान, मंजू मर्सीह, अभयसिंह, प्रेमनारायण राजपूत अतुल तोमर अर्जुन लोवंशी अर्जुन इवने , सहित शांति समिति के समस्त सदस्य मौजूद रहे।
टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट