जबेरा – जिले में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की धरपकड़ जा रही है। इसी क्रम में जबेरा थाना में अपराध क्रमांक 02/2023 धारा 147, 148, 307, 302,324, 323,506,325 के फरार आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी ।जिसे पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह निर्देशन एवं एसडीओपी देवी सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इंद्रा सिंह द्वारा शनिवार को फरार इनामी आरोपी शिव्बु ऊर्फ साहब सिंह लोधी पिता झिंगू लोधी निवासी बंशीपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी इंद्रा सिंह, एसआई एस एन गोस्वामी,आरक्षक वीरेंद्र सिंह, प्रकाश नामदेव सहित स्टाप का सहयोग रहा।