विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा :- न.पा. बासौदा में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की एडिप योजनान्तर्गत शासन से दिव्यांगों को प्रदाय की गयी मोटोराजइज्ड ट्रायसाइकिल (वेटरी चलित) नगर पालिका द्वारा 03 मार्च 2023 को चयनित दिव्यांग हितग्राहियों को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव ने कार्यक्रम आयोजित कर दिव्यांगों का विधिवत हार-फूल-माला एवं मिठाई वितरित कर स्वागत किया गया एवं मोटोराजइज्ड ट्रायसाइकिल (वेटरी चलित ) की चावी देकर वितरण किया गया।कार्यक्रम में श्री उमराव सिंह लोधी वार्ड 8, श्री राजकुमार मालवीय वार्ड क. 8, श्री लालाराम बंशकार वार्ड 20, श्री कंछेदीलाल अहिरवार वार्ड 10, श्री राजाराम अहिरवार वार्ड 04, श्री ओमप्रकाश शर्मा वार्ड 14, श्री अनिल कुमार पाठकर वार्ड 4 लाभान्वित हुये । इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष के साथ सांसद प्रतिनिधि श्री देवेन्द्र यादव नगर पालिका सीएमओ निशांत सिंह ठाकुर एवं संबंधित वार्ड पार्षद श्री जगदीश व्यास, श्रीमती नीलू मणी अहिरवार, श्रीमती विजेता राजू ठाकुर, श्री मनोज अहिरवार, श्रीमती संतोषी जितेन्द्र मैना, श्री मूलचंद अहिरवार वार्ड 20 के साथ नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी श्री मेहमूद हसन रा.नि. श्री विपिन स्वामी सिटी मेनेजर, श्री जितेन्द्र अरोरा मुख्य लिपिक, सुश्री मोनिका भार्गव समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी, श्री राजेश कुमार चौरसिया सहा वर्ग 3, श्री उमाशंकर शर्मा, रमाकान्त श्रीवास्तव सहित उपस्थित रहे।