सिमरिया हाई सेकेंडरी स्कूल जनपद पवई जिला पन्ना मध्य प्रदेश में सिमरिया तहसीलदार निरीक्षण करने पहुंची और हिटलर बन गई निरीक्षण के दौरान उन्हें ना तो कोई नकल की सामग्री मिली ना ही कोई अनुचित सामग्री मिली उसके बावजूद मैडम ने अचानक फार्म भरने लागी एक या दो नहीं लगभग 50 फार्म भर दिए इसी प्रक्रिया के दौरान बच्चियां छात्राएं रोने भी लगने लगी दो-तीन बच्चे बेहोश हो गई और बेहोशी की हालत में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया स्कूल में हड़कंप मच गया लेकिन मैडम अपनी तानाशाही दिखाती रही कार्यवाही में आधा घंटा लग गया और बच्चों का जो परीक्षा का समय होता है वह मैडम की तानाशाही और लापरवाही की वजह से आधा घंटा बच्चों का बर्बाद हो गया मीडिया के लोग वहां पहुंचे तो मैडम ने बोला जहां चाहे जहां देखो वहीं चले आते हो
मीडिया वालों ने एसडीएम को फोन किया जिला पंचायत अध्यक्ष को फोन किया जिला पंचायत अध्यक्ष ने एसडीएम मैडम से बोला कि तहसीलदार मैडम का यह रवैया नहीं चलेगा उनको समझाएं अब सवाल यह उठता है कि बच्चों का जो आधा घंटा बर्बाद हुआ मैडम के द्वारा जो तानाशाही दिखाई गई इसका जिम्मेदार कोन होगा केंद्राध्यक्ष से बात हुई उन्होंने कहा कि मैंने अपने 24 साल के कैरियर में अभी तक ऐसी कार्यवाही नहीं देखी कि कोई भी अधिकारी अचानक बिना वजह के 50 फार्म भरने लगे इस विषय पर उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी
तहसीलदार मैडम को जब समझ में आया तो औपचारिकता करने के लिए दो फार्म वहां से भर कर चली गई
संवाददाता संतोष चौबे