विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
*गंजबासौदा / सिद्ध श्री इमलाधाम में बालाजी मंदिर परिसर में श्री सीताराम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके लिए 26 अप्रेल से 2 मई तक विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जाएंगे।*
*पुजारी महाराज पंडित राहुल चौबे बसरिया* ने बताया कि *हनुमानजी महाराज के सूक्ष्म संरक्षण, क्षेत्रीय संत महात्माओं के आशीर्वाद से यज्ञकर्ता श्री इमलाधाम के महंत श्री हरिहरदास जी त्यागी महाराज श्री मौनीबाबा जी के सानिध्य में ,, कथावाचक पंडित केशव शास्त्री गंजबासौदा, यज्ञाचार्य पंडित रामस्वरूप महाराज करौंदा कला के मार्गदर्शन में क्षेत्रवासियों के सहयोग से* प्राण प्रतिष्ठा व धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। *26 अप्रेल से 2 मई तक हवन पूजन व अभिषेक प्रतिदिन प्रातः 8 से दोपहर 2 बजे तक और श्रीराम कथा दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। 3 मई को संगीतमय सत्यनारायण कथा व विशाल भंडारे का आयोजन होगा।*
ज्ञात हो कि *मंगलवार को दोपहर 12 बजे महाआरती होती है जिसमें सेंकडो भक्त शामिल होकर हनुमान जी की कृपा से परेशानियों से मुक्ति पाते हैं और अपनी मनोकामनाओ* की पूर्ति करते हैं।
*गजनई, बसरिया, करोंदा, बरखेड़ा, दफरयाई, रतनखेड़ी, सहित आसपास के ग्रामीणों* ने आयोजन को सफल बनाने की अपील सभी धर्मप्रेमी बधुओं से की है।