सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । जिले में नियम विपरीत सड़कों पर दौड़ रही बसों को लेकर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान अत्यंत गंभीर हैं। जिनके द्वारा पूर्व में भी बस ऑपरेटर्स की बैठक लेकर उन्हें विधि अनुसार बसों को ऑपरेटिंग करने के निर्देश दिए थे। उसके बावजूद सड़क पर दौड़ती बसों में होने वाली दुर्घटनाओं को आरटीओ द्वारा गंभीरता से लिया गया है। आरटीओ निशा चौहान ने 18 फरवरी 2023 को नर्मदा ब्रिज के पास एक बिजय बस का टायर फूटने से बस यात्री के घायल होने की खबर को गंभीरता से लिया है। सूत्रो के अनुसार आरटीओ द्वारा पूरी जानकारी सिटी कोतवाली थाने से लेकर अब बस का परमिट निरस्त करने के लिए पत्र लिखा गया है। जिसके बाद बस ऑपरेटर्स में बवाल मच गया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी निशा चौहान द्वारा आरटीओ बेतूल को संबंधित बस का परमिट निरस्त करने के लिए लेख किया गया है। और आरटीओ द्वारा उक्त बस दुर्घटना को गंभीरता से लिया गया है।