श्मशान घाट पर विराजित भोलेनाथ पर दिन भर लगा रहा भक्तो का ताता , मां नर्मदा तट के राजघाट पर बड़ी संख्या में पहुंची माताएं-बहने , पूरी होती है मनोकामना
सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । महाशिवरात्रि के पावन दिन धार्मिक नगरी नर्मदापुरम विगत 2 दिनों से शिव मय हो चुकी है । पूरे शहर में महाशिवरात्रि को लेकर व्यापक तैयारियां निरंतर जारी रहा। महादेव मेला समिति पचमढ़ी से भी भोले के भक्त नर्मदा दर्शन को नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर हजारों की संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालु पहुंच रहे हैं । इन सबके बीच आज सुबह से ही भोले के भक्तों की भीड़ देखी गई । इसी प्रकार मां नर्मदा के किनारे भीलपुरा स्थित शमशान घाट जिसे शवदाह गृह राजघाट के नाम से जाना जाता है ।
इस राजघाट पर स्थापित दिव्य भोलेनाथ पर दिनभर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और अपनी मन्नत मांग रहे हैं । मां नर्मदा किनारे श्मशान घाट पर स्थित भोलेनाथ पर बड़ी संख्या में लोगों की आस्था है क्योंकि यहां पर सत्य का कटु अनुभव होता है।लोगो की इस स्थान से सालो से गहरी आस्था जुड़ी है यही कारण है कि यहां पर एकांत में भोले के भक्त आज दिनभर पहुंचे है । बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु भी यहां भोले की पूजा कर आशीर्वाद और मनोकामना मांग रही हैं। महाशिवरात्री के पावन दिन पर राजघाट के भगवान शिव की पूजा करने माताएं ,बहनें भी पहुंची। यहां भोलेनाथ की विराजमान भव्य मूर्ति को श्रद्धालु भक्तो ने साफा पहनाकर पुष्प हार पहनाए। शिवभक्त ने शिवलिंग पर पुष्प, दूब,बेल, दूध दही , नारियल, शहद , चढ़ा कर पूजा अर्चना की । आज के दिन सैकड़ो शिव भक्त राजघाट के महादेव की पूजा करने पहुंचे। सालो से शिवभक्त का ताता हमेशा शिवरात्रि पर आती रहती हैं।