जिला कटनी में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन, विक्रय, निर्माण की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के आदेशानुसार तथा जिला आबकारी अधिकारी आर.के. बघेल के निर्देशन में रोजाना अभियान चलाया जाकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में विगत दिवस आबकारी वृत्त ढीमरखेडा के ग्राम विलायतकला, रामगढ़, ददरीटोला, भजिया, खम्हरिया, खमतरा, में श्री परमानंद कोरचे सहायक जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जाकर आबकारी की टीम ए द्वारा कुल जप्ती 180 किलोग्राम महुआ लाहन, 10 पाव प्लेन मदिरा एवं 10 लीटर अबैध हाथ भट्टी मदिरा के कुल 6 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं च के पंजीबद्ध किये गये। मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर नष्ट किया गया। जप्त किये गये लहान तथा मदिरा की अनुमानित राशि लगभग 11,000/- रूपये है।
उपरोक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक एस.डी. सिह, कृष्ण कुमार पटेल, केशव प्रसाद उईके, आबकारी आरक्षक शिवमूरत नामदेव, धरमू काछी, राम सिंह, सम्मिलित रहे।