सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम/ इटारसी । नागपुर भोपाल नेशनल हाईवे 69 में केसला एवं पथरौटा के बीच स्थित बाघदेव पहाड़ी की चोटी पर विराजमान शिवजी एवं उनके निर्माणाधीन मंदिर की स्तुति में सारिका घारू द्वारा एक गीत के रूप में स्तुति जारी की गई। सारिका ने बताया कि उनकी शिवभक्त मां स्वर्गीय विद्या घारू की स्मृति में इस वीडियो का निर्माण किया है जिसमें धर्मप्रेमी रामबोलो एवं देवल मंदिर काली समिति इटारसी के द्वारा निर्माणाधीन शरददेव मंदिर की महिमा को बताया गया है प्राकृतिक वातावरण में स्थित इस मंदिर पर जाने के लिये अभी सीढ़ियों का निर्माण
भक्तों के सहयोग से किया जा रहा है। उंचाई पर स्थित इस मंदिर को नर्मदापुरम जिले के अनेक ग्रामों से पहाड़ी की चोटी पर देखा जा सकता है। सारिका ने बताया कि इस माह के आरंभ में उनकी मां के स्वर्गवास के बाद उनकी स्मृति में एक शिवभक्त के अनुरोध पर वीडियो का निर्माण किया है। जो आज महाशिवरात्रि के पर्व पर सुश्री सारिका धारू भगवान शरद देव की स्तुति को आपने संगीत के जरिए हजारों बाघदेव की पहाड़ी पर पहुंच रहे शिव भक्तों को स्तुति के माध्यम से मंदिर की महिमा को प्रस्तुत कर रही है।