कटनी शुक्रवार अपरान्ह 2 बजे से नगरपालिक निगम द्वारा भारतीय गणतंत्र दिवस हाकी टूर्नामेंट के द्वितीय दिवस में गाजीपुर एवं राउरकेला के बीच पहला मैंच संपन्न हुआ जिसमें राउरकेला ने गाजीपुर को 6-0 गोल से पराजित किया तो वहीं दूसरा मैच जिला हाॅकी संघ कटनी एवं शाहजहाॅपुर उत्तर प्रदेश के मध्य खेला गया जिसमें जिला हाॅकी संघ कटनी 3-1 से जीता साथ तृतीय मैंच प्रयागराज उत्तर प्रदेश एवं नागपुर महाराष्ट्र के मध्य खेला गया जिसमें प्रयागराज 1-0 से विजयी रहा। इस दौरान प्रथम मैंच के निर्णायक मंडल में लालखान शाहजहाॅपुर व अब्दुल हनीफ दुर्ग छत्तीसगढ़ रहे तो वहीं दूसरे मैच के निर्णायक मंडल ने झांसी के जावेद एवं उमरिया के सुनील कुमार तथा तृतीय मैच में राजनांदगांव के किशोर तथा दुर्ग के अब्दुल हनीफ ने निर्णायक मंडल में अपनी भूमिका निभाई । आयोजित टूर्नामेंट में टैक्नीकल टेबिल का कार्य विनोद रजक किशन अहिरवार एवं संजीव चतुर्वेदी द्वारा किया गया। टूर्नामेंट में मुख्य रूप से सुधाकर चतुर्वेदी पं0 लोकनाथ गौतम उमाकांत कनौजिया गोलू चतुर्वेदी डब्बू रजक व टेक्नीकल टेबिल में संजीव चतुर्वेदी एवं किशन अहिरवार तथा एम्पायर के रूप में विनोद कुमार रजक सुनील नाहर सहित शहर के प्रबुद्धजनोंध् जनप्रतिनिधियोंध् खेल प्रेमियों की उपस्थिति रहीं