कटनी (16 फरवरी) – कटनी नगर में गुरुवार को विकास यात्रा जगन्नाथ चौक से प्रारंभ हुई। विकास यात्रा पुरानी बस्ती होते हुए शिव शक्ति मंदिर पहुंची। यहां पर पूजन पश्चात आदर्श कॉलोनी होते हुए जयप्रकाश वार्ड साई मंदिर पहुंची । जहां जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान बेटी रक्षा गोष्ट सहित पांच हितग्राहियों को शासन की लाडली लक्ष्मी योजना का हितलाभ वितरण किया गया। इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दुष्परिणामों को लेकर की जानकारी प्रदान की जाकर नागरिकों को मानक स्तर के प्लास्टिक का उपयोग करने की सलाह दी गई।
कार्यक्रम को विधायक संदीप जयसवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि यह विकास यात्रा के दौरान भविष्य में नागरिकों के लिए जन कल्याण के और क्या कार्य किए जा सकते हैं, इसके लिए निकाली जा रही है। यात्रा के दौरान शासन की हितग्राही मूलक योजनाओ की जानकारी से लोगों को अवगत कराया गया। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी विकास यात्रा का उद्देश जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित ना रहे यही हमारा प्रयास है । वहीं पर मंदिर परिसर में रेलिंग व्यवस्था तथा कॉलोनी में सड़क को प्राथमिकता के आधार पर एवं सोनिया गली रामायण मंडल जालपा वार्ड रामायण मंडल मसूरहा वार्ड रामायण मंडल में विधायक द्वारा दस-दस हजार रूपये की सामग्री एवं मंदिर परिसर में तथा डॉक्टर सन्मुख दास गली में कैमरे लगाने की बात कही गई ।
इसके उपरांत विकास यात्रा सरस्वती स्कूल पहुंची जहां पर विकास यात्रा का आम जनों द्वारा स्वागत किया गया सरस्वती विद्यालय परिसर में शहर के विभिन्न वार्ड के निर्माण कार्यों का वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच भूमि पूजन एवं लोकार्पण के कार्य संपन्न किए गए। इस दौरान विधायक संदीप जयसवाल, महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, भाजपा अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, एमआईसी सदस्य बीना बैनर्जी, डॉक्टर रमेश सोनी, अवकाश जयसवाल, सुभाष साहू, सीमा श्रीवास्तव, शशिकांत तिवारी, बल्ली सोनी, अश्वनी गौतम, रामरतन पायल, शिल्पी सोनी, अभिषेक ताम्रकार, रवि खरे, महेश शुक्ला सहित काफी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।
विकास यात्रा के दौरान लगभग 143 लाख के भूमिपूजन एवं लोकार्पण की मिली सौगात
विकास यात्रा के दौरान सरस्वती स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वार्ड क्रमांक 12 आधार काप क्षेत्र नीलकंठ विहार कॉलोनी के विभिन्न स्थानों में 11.81 लाख की लागत से, सावरकर वार्ड आधार काप क्षेत्र में 16.94 की लागत से सी.सी. रोड तथा विभिन्न स्थानों पर सी.सी.नाली निर्माण कार्य लागत 6.63 लाख, रधुनाथ गंज वार्ड सुभाष चौक पेवर ब्लाक फ्लोरिंग कार्य 11.87 लाख, एस.बी.आई चौराहा मे मेन रोड मे नाला तक नाली कव्हिंग कार्य एवं पेवर ब्लाक फ्लोरिंग कार्य 14.24 लाखा तथा विभिन्न स्थलों पर डामरीकरण कार्य 11.80 लाख, आदर्श कॉलोनी मे धर्मलोक अस्पताल तथा निषाद चौराहा से पप्पा मिश्रा के घर तक डामरीकरण कार्य 23.24 लाख, जयप्रकाश वार्ड में सोनी ज्वेलर्स से दुर्गा मंदिर तक एवं आदर्श कालोनी में हनुमान मंदिर के पास सडक के दोनो ओर पेवर ब्लाक फ्लोरिंग 13.55 तथा विभिन्न स्थानों पर नाली मरम्मत नाली कव्हरिंग कार्य 12.22 लाख, अग्रहरी गली रामसिंह गली गली, मुखर्जी जी के घर से विद्या वर्मा के घर तक डामरीकरण 12.58 लाख, वार्ड क्रमांक 12 मे डॉ रमन के घर के बाजू से चमरोटी मोहल्ला तक सी.सी.रोड लागत 3.26 लाख, जालपा देवी वार्ड में सुदर्शन सराफ के घर के पास से राजेन्द्र नामदेव के घर तक सी.सी. नाली निर्माण लागत 5.72 लाख रूपये कुल लगभग 143 लाख के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया जाकर नागरिकों को सौगात प्रदान की गई।