सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । पंडित रामलाल शर्मा स्मृति समारोह की बैठक आज 15 फरवरी को गिरजा शंकर शर्मा जी पूर्व विधायक की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि वर्ष 2023 में सेठानी घाट पर पं रामलाल शर्मा स्मृति समारोह में पांच दिवसीय प्रवचन प्रसंग 17 मार्च से 21 मार्च तक चलेगा। जिसमें श्रीरामचरित मानस पर प्रवचन के लिए उत्तरप्रदेश के भागलपुर से मानस कोकिला श्रीमती कृष्णादेवी जी मिश्र पधार रहीं हैं । प्रवचन के पूर्व स्थानीय संगीत कलाकारों के द्वारा संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी । 20 मार्च को पं रामलाल शर्मा जी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा स्थल परिसर शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में प्रातः पुण्य स्मरण सभा का आयोजन किया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पं भवानीशंकर शर्मा ,सामान्य वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष पं शिव चौबे , पं गोपाल प्रसाद खड्डर , बीके चौहान , राकेश फौजदार , केके थापक अध्यक्ष बार एसोसियेशन , मनोज जराठे , डॉ एलएल दुबे , शिव दीक्षित, महेंद्र चोकसे , महेन्द्र यादव , उपाध्यक्ष नगरपालिका अभय वर्मा , प्रमोद सोनी , राजेश अत्रे , राघवेंद्र दुबे , अमीन राइन ,डॉ नमन तिवारी , डॉ संजय गार्गव , संतोष उपाध्याय , अनुपम दुबे , योगेश्वर तिवारी, अजय प्रकाश श्रीवास्तव सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए ।