सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । पंडित रामलाल शर्मा स्मृति समारोह 2023 के आयोजन हेतु वार्षिक बैठक 15 फरवरी 2023 बुधवार को सायंकाल 7 बजे से पंडित भवानीशंकर शर्मा , पंडित
गिरिजाशंकर शर्मा के निवास पर आयोजित है। ज्ञात हो कि पंडित रामलाल शर्मा स्मृति समारोह के विगत 45 वर्षों में सेठानीघाट पर पंच दिवसीय प्रवचन प्रसंग में विभिन्न पीठों के पूज्य शंकराचार्य सहित देश के महान सन्तों की वाणी से नर्मदापुरम के धर्मालु नगरवासियों ने धर्मलाभ अर्जित किया है । उक्त बैठक की सूचना
पं रामलाल शर्मा स्मृति समारोह समिति नर्मदापुरम सचिव प्रशांत मुन्नू दुबे ने दी है।