सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। संत शिरोमणि श्री रामजी बाबा मेले का भव्य आयोजन सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन पिछले दिनों 4 फरवरी से नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम के द्वारा चल रहे है। संत शिरोमणि श्री रामजी बाबा में कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जा रहे है । इसी श्रंखला में आज 14 फरवरी मगंलवार को नर्मदा नदी के पर्यटन घाट पर नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न ग्रामों के 51 टीमों ने भाग लिया। आयोजन के दौरान तीन राउंड नौका प्रतियोगिता के अंतर्गत कराए गए । जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम
चंद्रभान एवं मधु केवट ग्राम सकतपुर तहसील बाबई जिला नर्मदापुरम को इनाम राशि ₹20000, द्वितीय स्थान पर राहुल एवं शैलेंद्र शाहगंज जिला सीहोर ₹15000, तृतीय स्थान पर प्रदीप एवं उमेश पिचिंन घाट नर्मदापुरम को इनाम राशि ₹10000, इसी प्रकार चतुर्थ स्थान पर तेज कुमार एवं देवेंद्र पिचिन घाट नर्मदापुरम को राशी रुपए 7000 एवं पांचवे स्थान प्राप्त करने वाली टीम नरेंद्र एवं संजय ग्राम डोंगरवाड़ा नर्मदापुरम राशी रुपए 3000 इनाम प्राप्त किया । इस प्रकार नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम द्वारा संत शिरोमणि श्री रामजी बाबा मेले में नौका दौड़ प्रतियोगिता में ₹55000 का इनाम प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता में पूर्व विधायक गिरजाशंकर्र शर्मा सहित नगर पालिका सभापति, वार्ड पार्षद सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।