देश में 61 करोड़ तथा जिले में 8 लाख माता – पिता पूजे गये
छिन्दवाड़ा . परम पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की प्रेरणा से विश्व के 167 देशों में मनाया जाने वाला “मातृ – पितृ पूजन दिवस” की धूम जिले सहित पूरे देश में रही । यह कार्यक्रम जिले के लगभग 1962 ग्रामो ओर हजारों स्कूलों तथा देश की लगभग 67 लाख शैक्षणिक संस्थाओं में विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ । आयोजक श्री योग वेदान्त सेवा समिति 1 दिसम्बर से ही कार्यक्रम की सुरुवात कर ली थी जिसमें जिले के सभी धार्मिक एव सामाजिक आयोजन के अलावा हजारों स्कूलों में यह कार्यक्रम करवाया । देश भर में कार्यरत 2200 समितियों और 550 आश्रम प्रमुखों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की थी । बच्चों में , विद्यार्थियों में , युवाओं में अच्छे संस्कारों का सिंचन हो , अपने – अपने माता – पिता के प्रति पूज्य भाव प्रकट हो , इस निमित प्रतिवर्ष यह आयोजन सम्पन्न कराये जातें हैं। मातृ – पितृ पूजन दिवस की शुरूआत सन् 2006 में छिन्दवाड़ा गुरुकुल से हुई थी । आज यह विश्वव्यापी अभियान बन गया है । गुरुकुल में अध्ययन रत 24 राज्य और विदेशों के अध्ययनरत विद्यार्थियों के बीच भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ । मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश केशव प्रसाद तिवारी , जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक (बंटी) साहू , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कन्हाईराम रघुवंशी , नगर निगम महापौर विक्रम आहाके , सभापति राहुल मालवीय , लायन्स क्लब के पूरनलाल राजलानी , यूनिक कॉलेज के संचालक डॉ. अनिल सदाफल , जिला जेल अधीक्षक यजुवेंद्र वाघमारे , केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य हरिप्रसाद , राष्ट्रीय बजरंग दल से नितेश साहू , गायत्री परिवार से राजेश साहू , सिक्ख समाज से कुलदीप अरोरा , मुस्लिम समाज से रिजवान कुरैशी , काँग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सुरेश कपाले , कलार समाज के प्रमुख सुजीत सूर्यवंशी , पवार समाज के प्रमुख हेमराज पटले , ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष दिगम्बर ठाकरे , विश्व हिंदू परिषद के अजय बन्देवार , वरिष्ठ पत्रकार गोविंद चौरसिया , सेवानिवृत्त इंजीनियरिंग लेखराम साहू , A.L. डहेरिया , सेवानिवृत्त SDO सिचाई , मुख्य रूप से उपस्थित थे । सभी मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम की जमकर सराहना की । समिति से प्राप्त जानकारी से ज्ञात हुआ कि देशभर में लगभग 61 करोड़ तथा जिले में 8 लाख से अधिक माता – पिता पूजे गये हैं। इस भव्य आयोजन हेतु सामाजिक कार्यकर्ता भगवानदीन साहू के प्रार्थना पत्र पर देश के महामहिम राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री एव प्रदेस के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही आदेशित कर चुकें हैं। इसी आदेश की वजह से जिले सहित देश के अन्य कलेक्टरों ने एव जिला शिक्षा अधिकारियों ने भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया । इस सेवाकार्य में शक्ति ट्रस्ट एवं सँस्कृत पुस्तकोन्नति सभा द्वारा संचालित संत श्री आशारामजी आश्रम खजरी का योगदान सराहनीय रहा। इस दैवीय कार्य मेंसाध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , समिति अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के जयराम भाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक दोईफोड़े , विशाल चवुत्रे , सचिन चवुत्रे ,महिला समिति से सुमन दोईफोड़े , दीपा डोडानी , डॉ. मीरा पराडकर , छाया सूर्यवंशी ,पूनम मक्कड़ ने अपनी सेवाएं दी । समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई ने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम हेतु राष्ट्रपति जी , प्रधानमंत्री जी , अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्री , जिला कलेक्टर और स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं मिडिया का आभार व्यक्त किया ।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*