कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद ने ढीमरखेड़ा के ग्राम गौरा के शासकीय विद्यालय के निरीक्षण के बाद स्कूल के बाहर खेल रहे बच्चों से संवाद किया, चर्चा के दौरान छात्रों ने कलेक्टर से क्रिकेट किट उपलब्ध कराने का आग्रह किया था। इस पर कलेक्टर ने क्रिकेट किट दिलाने का वादा किया था और अपने किए वादे को उन्होंने 2 दिनों के भीतर पूरा भी कर कर दिया ।क्रिकेट किट पाकर खुशी से चहकते बच्चों ने कलेक्टर श्री प्रसाद को धन्यवाद देते हुए कहा कि -सोचा नहीं था कि इतना जल्दी कलेक्टर सर हम लोगों को क्रिकेट किट दिलवाएंगे।
दरअसल पर विकास यात्रा का जायजा लेने भ्रमण पर निकले कलेक्टर श्री प्रसाद ने बीते शनिवार को गौरा शासकीय स्कूल भी पहुंचे थे और यहां की उम्दा व्यवस्थाओं के लिए प्रधानाध्यापक महेंद्र सिंह ठाकुर सहित शाला के शिक्षकों को शाबाशी दी थी। सुसज्जित स्कूल ,पेड़ -पौधे ,मां सरस्वती की प्रतिमा ,फूलों की क्यारियों में इठलाकर खिले फूल और अनुशासित छात्रों को देखकर श्री प्रसाद काफी खुश हुए थे ।
स्कूल के बाहर खेल रहे बच्चों ने कलेक्टर श्री प्रसाद से खेलने के लिए क्रिकेट के किट की मांग की थी। कलेक्टर ने छात्रों से वादा किया था कि उन्हें जल्दी ही क्रिकेट किट मिलेगी और सोमवार को बच्चों को क्रिकेट किट प्रदान भी कर दी गई ।क्रिकेट किट पा कर बच्चों के चेहरे खिल उठे, और वे कलेक्टर श्री प्रसाद को धन्यवाद देते नहीं थक रहे। इन बच्चों में शिवम श्रीवास्तव,
रोहित दुबे, अनिमेष दुबे,
अतुल मिश्रा,
नरेंद्र गड़ारी, राहुल यादव,
प्रदोष यादव,
अभिषेक ठाकुर,
ओम लोहार,
रवि शंकर विश्वकर्मा,
महंत बर्मन और
नीरज बर्मन शामिल हैं।